छपरा, सितम्बर 8 -- अमनौर । प्रखंड परिसर के सभागार में बीस सूत्री क्रियान्यवयन समिति की बैठक आयोजित की गयी । मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अभिषेक कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने प्रखंड के स॔चालित योजनाओं व अन्य समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया । सबसे ज्यादा ढोरलाही पंचायत भवन को अज्ञात लोगों द्वारा कथित जेसीबी से ध्वस्त किये जाने का मुद्दा छाया रहा। इस सवाल को लोजपा(आर) अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार सिंह व केदार प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने उठाया। बीडीओ राजीव सिन्हा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। घनश्याम प्रसाद कुशवाहा व सदस्य सावित्री देवी सहित कई सदस्यों ने अंचल में धांधली का मुद्दा उठाया । अंचलाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगया। पूर्व म॓डल अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य संतोष सिंह ...