घाटशिला, अप्रैल 24 -- मुसाबनी। प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही सुरदा पंचायत सभागार में इस अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताते हुए प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में आम लोगों के लिए तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामीणों के विकास के लिए पंचायत की भागीदारी कैसे सुनिश्चित करें, इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी पर पंचायती राज दिवस के अवसर पर लाइफ टेलीकास्ट को भी सभी ने मिलकर द...