बगहा, दिसम्बर 28 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने व बीडीओ आवास के बगल में दूकानदारों द्वारा प्रतिदिन कचरा फेंकने से कचरे का अंबार लग चुका है। प्रखंड व सुबह खेल मैदान में आने जाने वाले लोग इन दिनों गंभीर गंदगी और कचरे से उठने वाली दुर्गेंध की समस्या से जूझ रहे हैं। बीडीओ आवास के बगल में अब खुलें डंपिंग यार्ड में तब्दील हो चुका है। प्रखंड व अंचल सहित बीडीओ आवास के बगल में चारों ओर जगह जगह कचरे के ढ़ेर लगें हुए हैं, जिससे न केवल वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह शाम टहलने व प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले लोग दुर्गंध और गंदगी के कारण जाने से कतराने लगे हैं। लोगों का कहना है कि इस समस्या के लिए प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी सहित कर्मी भी स्वयं जिम्मेदार हैं। बाजारों से न...