भभुआ, अगस्त 29 -- अपने काम से प्रखंड कार्यालय में आने-जानेवाले लोग हैं परेशान अंचल प्रशासन नहीं हटवा रहा अतिक्रमण, वाहन भी करते हैं खड़ा (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय मोड़ के पास अतिक्रमण की समस्या दिनोंदिन नासूर बनती जा रही है। इसी मोड़ से होकर अधिकारी, कर्मी और फरियादी प्रखंड कार्यलय आते-जाते हैं। लेकिन, नहर के चाट में दुकान लगाने और मोड़ पर वाहन खड़ा करने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने अंचल प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग कई बार की है। लेकिन, इस दिशा में ठोस पहल नहीं की जा रही है। भगवानपुर के गुड्डू चौरसिया, हीरा माली, हरिद्वार खरवार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में आनेवाले लोग अपनी बाइक व अन्य वाहन यहीं खड़ा करके चले जाते हैं। उनके लौटने में देर हो जाती है। तब तक ज्यादा वाहन खड़े हो जाते...