चतरा, जुलाई 17 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय में 17 जुलाई को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीओ अनिल कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एवं सभी राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 30 मामले आए जिसमें से दाखिल खारिज का 6, ऑनलाइन जमीन का रसीद का दो और एक पेंशन का मामला को ऑन द रिपोर्ट निपटाया गया। वहीं जमीन का प्लांट शुद्धिकरण का दो मामला , लगान रसीद का 12 मामला, राजस्व जांच प्रतिवेदन का दो मामला, आपदा का दो मामला, दाखिल खारिज का एक मामला का एवं अन्य दो मामलों में आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका जांच पड़ताल करवाई किया जाएगा। इस शिविर में प्रखंड के 16 पंचायत से लगभग 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। इस शिविर में कुल 30 मामले आए जिसमें 9 का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया शेष 21 मामलों का निपटारा जा...