समस्तीपुर, अगस्त 7 -- सिंघिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीडीओ श्री रंजन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्क में सुबह 09 बजे सुबह होगा। अन्य सरकारी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार प्रखंड कार्यालय में 9.05 बजे, व्यापार मंडल कार्यालय में 9.25 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9.30 बजे, कार्यालय नगर पंचायत 9.55, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 10.15 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 10.30 बजे व थाना परिसर में 10.50 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। मौके पर प्रखंड प्रमुख बिरजू साह समेत अन्य लोग मौजूद थ...