चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा प्रतिनिधि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कल्याण योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 8वीं कक्षा में अध्ययनरत कुल 150 छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल प्राप्त करने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उनका कहना था कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पहले कई छात्राओं को पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती थी। अब साइकिल मिल जाने से वे समय पर स्कूल पहुंच सकेंगी और पढ़ाई में भी अधिक ध्यान लगा पाएंगी। रिसोर्स शिक्षक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा को आसान बनाना है और विशेषकर ग्रामीण व दूरदराज़ की छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत देना ...