लातेहार, जून 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक प्रकाश राम के द्वारा मासिक जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्या को लेकर विधायक के समक्ष गुहार लगाई, जिसपर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन को लेकर निर्देशित किया। जनता के दौरान सबसे अधिक 67 जमीन संबंधी मामले आए, जबकि प्रखंड एक अन्य विभाग से 28 मामले आए। जिसमें नाली, सड़क, पुल पुलिया, चापानल, डैम के मामले शामिल हैं। जमीरा ग्राम निवासी कैला उरांव ने 7 माह से मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर चक्कर काटने की समस्या को रखा। बारी पंचायत के एटे ग्राम निवासी राजमणि देवी आवास योजना सर्वे में नाम नहीं चढ़ाए जाने की शिकायत की। ...