कटिहार, मई 22 -- आजमनगर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर तथा अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के लाइसेंस होल्डर आर्म्स रखने वाले लोगों को सूचना देकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय बुलाया गया। जहां लाइसेंसी हथियारों तथा कागजातों का सत्यापन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवाशीष कुमार के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट समर्पित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हथियारों तथा कागजातों का अवलोकन कर लाइसेंस होल्डर आर्म्स रखने वाले लोगों को सरकारी दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए बंदूक तथा पिस्टल के नाल की साफ सफाई करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...