कोडरमा, जून 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा तंबाकू एक धीमा ज़हर है। यह इंसान का जीवन तबाह कर देता है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने तंबाकू और नशीले पदार्थों से दूर रहने तथा समाज को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने की शपथ दिलायी गई। मौके पर प्रखंड और अंचलकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...