चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सीजुई, जिला परिषद अध्यक्ष मिना जोंको, उप प्रमुख विनय प्रधान समेत विभिन्न विभाग के कर्मी मौजूद थे। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक सभी पंचायतों में आयोजित होगा। जिसमें सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ भी देना है। मौके पर काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...