चतरा, जुलाई 15 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जायसवाल डॉ मृत्युंजय सिंह बीपीएम मारूफ मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती बद्री मुखिया बद्री यादव रामाशंकर पसवान राजकुमार रजक मुकेश साव उपस्थित थे। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी व उपस्वास्थ्य केंद्र पकरिया, शहरजाम व पीतीज में विकास के लिए आवंटन राशि को खर्च करने का निर्णय के साथ प्रस्ताव लिया गया। इस मौके पर इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में बाहरी भवन के बाहरी हिस्से में रंग रोगन, पेवर ब्लॉक करवाने, प्रसव कक्ष में फ्रिज क्रय करने का निर्णय , पीतीज , शहरजाम व पकरिया आयुष्मान अरोग्य मन्दिर में प्लेसेंटा पीठ निर्माण...