दुमका, सितम्बर 19 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पौध संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित कृषकों के बीच दवा एवं खाद का वितरण भी किया गया। पौधा संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पौधा संरक्षण पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य किसानों को समय पर कृषि दवा एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराना है। अब किसानों को दुमका या बड़े खाद दुकानों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया कि किसान प्रखंड स्तर पर ही धान समेत अन्य फसलों की दवा सहित अन्य सुविधाएं यहीं से प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में बीटीएम डायमंड मंडल, जनसेवक इरशाद अंसारी, सुशील सोरेन, अजय बेसरा, कृषक मित्र मोहनलाल मुर्मू, सुशीला हेंब्रम, मेरी बास्की, मिनाली मुर्मू सहित अन्य प्रशिक्षित कृषक उपस्थित रहे। फोटो-18...