हजारीबाग, मई 27 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख संतोष मंडल की अध्यक्षता एवं बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज के संचालन में किया गया। सबसे पहले बैठक में अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य विभाग झरपो,समाज कल्याण चुरचू,वन विभाग पूर्वी,पेयजल विभाग इचाक, चुरचु, विधुत विभाग को शो कोज किया गया। वहीं उपस्थित सहकारिता विभाग,आपुर्ति विभाग,शिक्षा विभाग,अंचल,पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण,कल्याण विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जेएसपीएल, पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा, पंचायती राज विभाग के बारे में बारीकी से समीक्षा किया गया। प्रमुख संतोष मंडल ने कहा बैठक में अधिकारी और प्रतिनिधि समन्वय बनाकर कार्य करने, बंद पड़े जल मीनार को चालू करवाने का निर्देश दिया गया गया। बैठक में सीओ नीलु टुडु, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, कैला...