समस्तीपुर, जुलाई 31 -- शिवाजीनगर। प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका समूह की चयनित दीदियों को सौंपा गया है। यह पहल तेजस जीविका महिला संकुल संघ के तहत बीडीओ आलोक कुमार सिंह एवं जीविका बीपीएम के सहयोग से की गई। इससे प्रखंड कार्यालय में एक एमओयू एग्रीमेंट भी संपन्न हुआ। एमओयू के तहत साफ सफाई का कार्य करने वाली दीदियों को प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। इस कदम को रोजगार सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, जीविका टीम द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक आलमगीर, नोडल दीपक कुमार, गौरव किशोर एवं सीएलएफ के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...