गढ़वा, जुलाई 23 -- कांडी। प्रखंड र्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में सभी पंचायतों में विकास संबंधी कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष द्वारा 25 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कार्यक्रम को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया। बैठक में बीपीओ सोनू कुमार, प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, मुखिया अमित दुबे, विजय राम, सुबोध कुमार वर्मा, राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, मनोज पासवान, रिंकु सिंह,अरुण राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...