रांची, फरवरी 7 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे प्रखंड कार्यालय में अंचल और प्रखंड कर्मियों के साथ जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत के जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। इनके सम्मान में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर काम करें। गांवों में पलायन एक समस्या है योजनाओं के माध्यम से रोजगार का सृजन करें ताकि पलायन को रोका जा सके। मौके पर प्रमुख लीलमनि देवी, अनगड़ा जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, राहे जिला परिषद सदस्य बादल महतो, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ जया शंखी मुरमू, उपप्रमुख उमेश प्रसाद महतो, रंग बहादुर महतो, क...