घाटशिला, जुलाई 9 -- मुसाबनी। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला स्तरीय मासिक बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में बुधवार को जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय में किया गया। इसका मकसद प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं निवारण एवं शिकायत का त्वरित गति से निष्पादन करना है। इस शिविर में आपूर्ति से संबंधित शिकायत, मनरेगा योजना से संबंधित शिकायत, विभिन्न प्रकार के आवास योजना से संबंधित शिकायत, वृद्धा विधवा पेंशन की शिकायत, बाल विकास परियोजना से संबंधित शिकायत को सुना गया, एवं आवेदन लिए गए। बरसात का मौसम होने के बावजूद काफी संख्या में ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे, कई समस्याओं का निदान मौके पर ही किया गया, अन्य शिकायतों के निवारण के लिए ग्रामीणों को समय दिया गया। इस शिविर में बाल विकास परियोजना से लिप...