हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर। निज संवाददाा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में लम्बे अर्से के बाद बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का कार्यालय खुल गया। शुक्रवार को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने इस कार्यालय का उद्धाटन किया। विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीस सूत्री कार्यालय के संचालन के साथ-साथ इसकी सक्रियता से विकास योजनाओं की गुणवत्ता और जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाने में काफी सहूलियत मिलेगी। विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दक्षिणी अजय कुशवाहा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, लोजपा रा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, उप प्रमुख नंद किशोर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। सरकार के द्वारा 15 सदस्यीय कमिटी गठित की गई है। जिसके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सचिव, प्रखं...