बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। नशामुक्त भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमर कुमार व सीओ मोहम्मद इकबाल अहमद सहित सभी कर्मियों ने नशामुक्त रहने की शपथ ली। कर्मियों ने स्वयं और अपने परिवार-समाज को नशामुक्त रखने, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने तथा अभियान से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। बीडीओ अमर कुमार ने कहा कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है। उन्होंने कर्मियों से नशे से दूर रहने के साथ-साथ समाज को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...