गिरडीह, मई 6 -- गावां, प्रतिनिधि। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता मरगूब आलम समेत अन्य लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कार्यालय में बीपीआरओ, बीपीओ, बीडीओ, एई, बीएसओ, अंचल निरीक्षक, सीडीपीओ समेत कई अन्य कार्यालय में ताला लटका पाया गया। अजय सिंह ने कहा कि 11 बजे वे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे तो अधिकांश कर्मचारी गायब थे। कहा कि कार्यालय की स्थिति अत्यंत बदतर हो गई है। उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...