बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- सरमेरा, निज संवाददाता। लोहिया स्वच्छ भारत अभियान सरमेरा एवं बिंद प्रखंड के समन्वयक सूरज कुमार राम के वयोवृद्ध पिता महादलित समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी कपिल देव राम की मौत पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शोक सभा हुई। लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनकी मौत 12 अप्रैल को पटना जिला के घोसवरी प्रखंड मुख्यालय में हो गयी थी। मौके पर बीडीओ रौशन भूषण, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी, सहायक प्रशासी राकेश कुमार, कार्यपालक सहायक अमूल कुमार, राधेश्याम सिंह पटेल, पुरुषोत्तम कुमार, मो. शाहनवाज जकी, सनम खानम, सुजीत कुमार, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...