जमशेदपुर, अगस्त 25 -- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु जिले के सभी प्रखंडों में 19 अगस्त से 01 सितम्बर तक नि:शुल्क सहायता और उपकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिव्यांगजनों के बीच ई- ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि का वितरण किया जाएगा वहीं, 60 वर्ष या इससे ऊपर आयु के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। 26 को प्रखंड कार्यालय डुमरिया, 28 को प्रखंड कार्यालय धालभूमगढ़, 29 को प्रखंड कार्यालय चाकुलिया, 30 को प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा और 01 सितंबर को प्रखंड कार्यालय घाटशिला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों एव...