पूर्णिया, मार्च 7 -- धमदाहा। प्रखंड कार्यालय प्रांगण से दिन के 4:00 बजे एक स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरी हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है धमदाहा प्रखंड के अमारी कुकरौन गांव के अरूण गुप्ता अंचल कार्यालय में किसी काम से आए थे। स्प्लेंडर प्रो बाइक प्रखंड कार्यालय भवन के पीछे खड़ी कर अंचल कार्यालय से काम करवाने के 20 मिनट बाद जब वह वापस लौटा तो पाया कि बाइक खड़ी नहीं है‌। उसके बाद उन्होंने तत्काल प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय कर्मियों से पूछ-ताछ की परंतु बाइक का कुछ पता नहीं चल सका हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने धमदाहा थाना को इसकी सूचना दी। थाना पुलिस प्रखंड कार्यालय पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्...