पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय प्रांगण खड़ी एक बाइक की चोरी दिनदहाड़े हो गई हैं। इसको लेकर बाइक के मालिक धमदाहा थानाक्षेत्र के नीरपुर गांव के मो. कैयुम ने धमदाहा थाना में आवेदन दिया है। उनका कहना था कि गुरुवार को दिन के 11:30 बजे प्रखंड कार्यालय धमदाहा किसी काम से आए थे। बाइक को कार्यालय प्रांगण में खड़ी कर प्रखंड कार्यालय के अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब वापस आए तो बाइक वहां से गायब थी। उसके बाद काफी खोजबीन भी किया परंतु बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है। प्रखंड कार्यालय के बरामदा के सामने खड़ी बाइक का हैंडल तोड़कर चोर ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...