चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- ¨चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के इटिहासा पंचायत के ग्राम बांकितापी में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सोमवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने ग्रामीणों के साथ चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण 15 किलोमीटर पैदल चलकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह 9 बजे से चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के लिए निकले थे जो दोपहर करीबन पौने दो पहुंचे। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को मांगपत्र सौंपा। पदयात्रा के दौरान ग्रामीण हाथों में ढिबरी, ललटेन, टॉर्च एवं तख्ती लेकर चल रहे थे। प्रखंड कार्यालय से निकलने के बाद ग्राम...