मुंगेर, नवम्बर 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से अज्ञात चोरों ने एक युवक की बाइक चुरा ली। बाइक चोरी की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गोबड्डा पंचायत के छोटी धपरी गांव निवासी वरुण कुमार अपनी भगिनी के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केंद्र आया था। उन्होंने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण वे भगिनी को पानी पिलाने के लिए बाहर चौक पर गए थे। लौटने पर देखा कि उनकी बाइक गायब थी। आसपास काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो तत्काल उन्होंने इसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें दो युवक टोटो पर बैठे दिख रहे हैं और ए...