सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर तक लगातार प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। सुशासन सप्ताह का उद्घाटन मुखिया एवं बीडीओ निशा तिर्की ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोक शिकायत निवारण, जन सेवा प्रदायगी को सुदृढ़ करना एवं सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। साथ ही आम जनता को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से जोड़ना तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सुशासन सप्ताह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। वहीं बीडीओ निशा तिर्की ने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान प्राप्त सभी आवेदन...