भभुआ, अप्रैल 28 -- आमजनों व कर्मियों को होती है दिक्कत, महिलाएं रहती हैं परेशान मनरेगा कार्यालय परिसर का शौचालय बना अनुपयोगी, टंकी भी फंटी (बोले भभुआ) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में शौचालय नहीं है। इस समस्या से न सिर्फ आमजन, बल्कि अधिकारी व कर्मी भी परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व युवतियों को हो रही है। जब इस मुद्दे पर सीओ सतीश कुमार गुप्ता व मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने भी कहा कि इस समस्या से हम खुद जूझ रहे हैं। लेकिन, एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन के सामने कराया जा रहा है। बताया गया है कि प्रखंड कार्यालय के बरामदा के पूरबी छोर पर कर्मियों के उपयोग के लिए कई वर्ष पहले एक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन, देखरेख के अभाव में यह अनुप...