चतरा, मई 7 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। बीडीओ सोमनाथ वंकिरा के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बागवानी सखी व रोजगार सेवकों के साथ प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गईं। बैठक में बीडीओ ने वर्ष 2025- 26 में बागवानी का चयन किया गया है। जिसकते तहत गड्डा खोदने, घेरान करने, बागवानी, सखी मित्रो की भूमिका, कार्यअनुभव, योग्यता, निगरानी, नियजोन प्रक्रिया बागवानी मनरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण के बारे में बेहतर प्रबन्ध व उनकी सुरक्षा देखभाल के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री व अबुवा आवास योजना डिमांड करने ताकि समय पर लाभुको को राशि का भुगतान हो सके इसके अलावे अन्य बातों पर भी चर्चा की गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...