जहानाबाद, अप्रैल 9 -- आधार सेंटर चालू होने से लोगों को मिली राहत पिछले छह महीना से बंद था आधार सेंटर हिंदुस्तान असर मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार सेंटर मंगलवार से फिर से चालू हो गया। केंद्र शुरू होने के बाद आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। आपके अपने अखबर हिन्दुस्तान में आधार सेंटर बंद रहने से लोगों को हो रही परेशानी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। विदित हो कि प्रखंड कार्यालय का आधार सेंटर करीब 6 महीने से बंद था। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को आधार बनाने के लिए दूसरे जगह पर भी जाना पड़ रहा था। वैकल्पिक व्यवस्था में मखदुमपुर में दो बैंकों में आधार बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन वहां भी लोगों को परेशानी हो रही थी। बैंक में भी...