गोपालगंज, जून 29 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि सदर अस्पताल, हथुआ अनुमंडल कार्यालय व एससी एसटी विद्यालय में दीदी के रसोई के सफल संचालन के बाद अब परियोजना विभाग (जीविका) ने जिले के सभी 14 प्रखंड कार्यालय परिसर में दीदी की रसोई खोलने की कवायद शुरू कर दी है। दीदी की रसोई खोलने के लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरू भी किया जा चुका है। सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त 2025 तक सभी प्रखंडों कार्यालय परिसरों में दीदी की रसोई की शुरूआत करने की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसरों में चलनेवाली दीदी की रसोई में किफायती दर पर चाय, नाश्ता व भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे सभी रसोई में फास्ट फुड आदि व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जीविका से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके इसके लिए प्रखंड कार्यालय...