भभुआ, अगस्त 2 -- जमा गंदा पानी से होकर पूजा-अर्चना करने मंदिर में जा रहे हैं श्रद्धालु सावन की सोमवारी को शिव मंदिर में ज्यादा जुटते हैं महिला-पुरुष भक्त (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर तक जाने के लिए पथ का निर्माण नहीं कराया जा सका, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने जाने में दिक्कत हो रही है। मंदिर के रास्ते में गंदा पानी है। श्रद्धालु इसी गंदे पानी से होकर मंदिर तक पहुंच रहे हैं। वहां के चापाकल से हाथ-पैर धाने के बाद मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहे हैं। कुछ श्रद्धालु तो जलजमाव के कारण मंदिर में पूजा करने जाना छोड़ दिए हैं। बेलांव के मनोज सिंह, सचिन गुप्ता, बिजेंद्र मिश्र, सुशील कुमार ने बताया कि गंदा पानी में प्रवेश करने पर मिट्टी में पैर धंसने लगता है। गंदे पानी से होकर जाने में मन...