भभुआ, जुलाई 7 -- पीएचसी, पुलिस लाइन, आईसीडीएस, पीएचईडी कार्यालय जाने में परेशानी मुख्य नाला से वार्ड सात की नाली ढाल में होने से जलनिकासी हुई मुश्किल (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। पुराना प्रखंड कार्यालय पथ में जलजमाव के कारण खास से लेकर आम तक त्रस्त हैं। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। लेकिन, नगर परिषद प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा है। हां, इतना जरूर करता है कि सक्शन मशीन से पानी निकलवा देता है। लेकिन, कभी-कभी कई दिनों तक जलजमाव की समस्या बनी रह जाती है। अभी भी इस पथ में जलभराव की समस्या का सामना स्थानीय लोगों, विभिन्न विभागों के अफसरों, कर्मियों व अपनी समस्या लेकर कार्यालयों में आनेवाले लोगों को हो रही है। इस पथ में पुलिस लाइन, अग्निशमन, आईसीडीएस, पीएचईडी कार्याल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीटी पार्क, स्टेडियम है। उक्त...