भभुआ, जनवरी 4 -- बोले भभुआ, प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क हुई बदहाल, लोगों की बढ़ी चुनौती उबड़-खाबड़ सड़क पर हिचकोले खाते वाहन गुजरने को मजबूर, ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं बढ़ीं बारिश में कीचड़ और पानी से हालात हो जाती है और बदतर, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग भभुआ, नगर संवाददाता। भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क से निकलकर दुमदुम गांव के बधार में बने भभुआ प्रखंड कार्यालय को जाने वाली संपर्क सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी गिट्टी और मिट्टी के ढेर ने आवागमन को जोखिम भरा बना दिया है। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए किसी तरह आगे बढ़ते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की बदहाली इतनी अधिक है कि कई बार ई-रिक्शा संतुलन बिगड़ने से पलट भी चुके हैं। हालांकि अब तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ह...