लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक में भारी बारिश से जल जमाव की स्थिति बन गया है। जिस कारण प्रखंड मुख्यालय मैं पानी घुस जाने से स्थिति दयनीय हो गई है ।जहां स्थिति की जानकारी मिलने पर प्रखंड नाजिर महेश रजक प्रखंड कर्मी अमन कुमार पहुंचकर सभी कागजातों को सुरक्षित किया। जिस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा एवं अंचलाधिकारी निशांत कुमार पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था शुरू किया स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है एवं नाली जाम रहने के कारण जल भराव की स्थिति बनी है। मौके पर सोमवार को जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र पहुंचे जहां उक्त समस्या का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...