सासाराम, जून 28 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में साफ-सफाई की भारी अनदेखी सामने आई है। कार्यालय के दूसरी मंजिल पर बने शौचालयों में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। जिससे वहां कचरे का अंबार लग गया है। बदबू के कारण कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही है। लेकिन साफ-सफाई की कौन जिम्मा उठाए, जैसे तैसे काम चल रहा है। कार्यालय आने वाले आम लोग भी इस अव्यवस्था से परेशान हैं। बताया जाता है कि शौचालय के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि खुद कई अधिकारी भी शौचालय में कचरा फेंकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...