चक्रधरपुर, मई 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के चारों ओर झाड़ियां उग जाने से प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी दिक्कत होती है। साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गंदगी और अस्वच्छता फैलती हुई है। जो स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों की धज्जियां उड़ा रही हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि प्रखंड कार्यालय का नियमित रूप से साफाई नहीं होना। प्रखंड कार्यालय में ही गंदगी भरे रहने से स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। क्योंकि यह लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाने में बाधा डालता हैं। इधर गर्मी समाप्त होते ही बरसात शुरु हो जाएगा। ऐसे में गंदगी वाले स्थानों पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...