चतरा, दिसम्बर 6 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के गेट से शनिवार को अज्ञात चोरों के द्वारा एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई। चोरी हुई मोटरसाइकिल गेरुआ पंचायत के लझुई गांव के गौतम दास का है। गौतम दास ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल ग्लैमर बीआर 2 एएम 5990 से हंटरगंज प्रखंड कार्यालय अपने किसी काम से आया था। अपने मोटरसाइकिल को प्रखंड कार्यालय के गेट के बाहर खड़ा कर कार्यालय के अंदर गया। जब कार्यालय से बाहर आया तो अपना मोटरसाइकिल गायब पाया। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...