सिमडेगा, फरवरी 25 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक सह नाजीर रेणु देवी सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल रेणु देवी का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्‍स रेफर कर दिया गया। लिपिक रेणु देवी सोमवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद स्‍कूटी से सिमडेगा जा रही थी। इसी क्रम में कस्तूरबा स्‍कूल के समीप अचानक कुत्‍ता आ जाने से स्‍कूटी से अपना संतुलन बिगड़ गया। जिससे वे सड़क पर गिर गई। बताया गया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...