हाजीपुर, जून 5 -- पहली बैठक में सदस्यों ने पदाधिकारी से किया कई सवाल, अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध लिया गया निंदा प्रस्ताव महुआ, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को यहां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन पर हुई। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट के मुद्दे छाए रहे। जिस पर सदस्यों ने विभागीय पदाधिकारियों से जवाब तलब किया। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार के नेतृत्व में हुआ। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन और संचालन उपाध्यक्ष दीपूदत्त चौधरी ने किया। इस बैठक में पीएचईडी से जुड़े नल जल के मुद्दे छाए रहे। बताया गया कि अधिकतर जगहों पर लोगों को इस भीषण गर्मी में नल का जल नहीं मिल रहा है। जबकि सूचना के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। समिति के सदस्य प्रो वेद प्रकाश पटेल ने सवाल उठाया ...