समस्तीपुर, जून 28 -- विभूतिपुर। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नव गठन उपरांत शुक्रवार को कार्यालय भवन का उदघाटन, भवन में प्रवेश सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रमुख सुनीता देवी, समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यालय भवन में प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात पंचायत समिति भवन के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की। संचालन डा. रामाशीष प्रसाद सिंह ने किया। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की योजनाओं से दूर अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए यह समिति काम करेगी। साथ ही इस समिति के वास्तविक स्वरुप और सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक संचालन प्रखंड के विकास को नई दिशा देगी। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र महतो, सत्य नारायण राय, राम नारायण सिंह, अं...