भागलपुर, मई 30 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में काफी लंबे समय बाद नवगठित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हरेराम शर्मा ने की। बैठक में उपाध्यक्ष विवेका गुप्ता, प्रमुख रश्मि कुमारी भी थी। जबकि बैठक का संचालन बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने किया। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से चहुंमुखी एवं तीव्र विकास हो रहा है। इसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। खासकर बीडीओ बधाई के पात्र हैं। बैठक में उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारी सीडीपीओ निखत प्रवीण, एमओ श्याम सुंदर, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, बीएओ युगल मेहता आदि ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। ज...