आरा, अगस्त 11 -- संदेश। प्रखंड मुख्यालय पर कृषि भवन सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष लवकुश पंडित ने की और संचालन बीडीओ सह सचिव चंदन कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों में सरकार की ओर से कार्यान्वयन जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में आने वाली बाधा को त्वरित समाधान का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विकास सिंह की ओर से कोरी बाजार में नाली निर्माण कर जलजमाव से अविलंब मुक्ति के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि बालू खनन से एकत्रित डीएमएफ फंड से इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में अध्यक्ष लवकुश पंडित, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सदस्य विपिन कुमार वि...