गोड्डा, अगस्त 6 -- मेहरमा। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष सभागार में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पार्टी अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आज़ाद की अगुवाई में आयोजित इस सभा में सभी पार्टी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा ने झारखंड आंदोलन के जनक तथा महाजनी प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद कर लोगों में नई चेतना जागृत करने वाले गुरुजी के जाने को झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया। वहीं पार्टी अध्यक्ष श्री आज़ाद ने इन्हें गरीब, आदिवासी, शोषित एवं वंचितों का मसीहा करार देते हुए जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु संघर्ष पूर्ण जीवन जीने वाले गुरु जी के आदर्श पर चलने की प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित ...