सीवान, जून 27 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड कर्मियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। कर्मियों ने बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सम्बद्ध गोप गुट महासंघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन भी किया। कर्मचारी विपुल कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग अपनी मांगों के समर्थन में यह कदम उठा रहे है। और आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। काला बिल्ला लगाने वालों में प्रधान लिपिक रवि प्रकाश, लिपिक विपुल कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार, निधि कुमारी, रंजन कुमार, नाजिर अरविंद कुमार सहित अंचल व प्रखंड के सभी कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...