गिरडीह, जनवरी 28 -- गावां। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ ने संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। बीडीओ महेंद्र रविदास ने विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि प्रखंड कर्मी समय पर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करें। उन्होने कहा कि ध्यान रहे कि जरूरतमंद लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। लंबित पड़े कल्याणकारी योजना को समय पर पूर्ण करें। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, 15वीं वित्त योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भीखदेव पासवान, मो रिजवान, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, कार्तिक विश्वकर्मा, रविन्द्र बरनवाल, पन्नालाल, पवन कुमार, विनय यादव, उत्तम कुमार, संजय कुमार, ...