देवघर, मई 25 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में आपदा प्रबंधन पर एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें थंडरिंग वज्रपात एवं तेज बारिश की स्थिति में अपने आपको बचाव करने, सर्पदंश, दुर्घटना में घायल होने एवं हार्ट अटैक की स्थिति से निपटने की पूरी जानकारी प्रायोगिक आधार पर सुगमता पूर्वक दी गई। थंडरिंग व तेज बारिश के समय बचाव करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस तरह के मौसम में घर के अंदर की सभी इलेक्ट्रिकल चीजों सहित मोबाइल का स्वीच ऑफ कर दें। ऐसे वक्त में पानी का व्यवहार नहीं करना है। खिड़की और दरवाजे को लगा देना है। एक जगह बेड पर पैर उपर कर कान में अंगुली डालकर बैठना है। घर से बाहर रहने की स्थिति में लोगों के साथ झु...