जमशेदपुर, जून 3 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के तहत नसीम पैलेस गौरीशंकर रोड जुगसलाई में सोमवार को जुगसलाई प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन को धारदार बनाने का कार्य किया जाए। प्रखंड स्तर पर नये लोगों को संगठन से जोड़कर जनहित की समस्याओं का एक-एक कर आंदोलन के माध्यम से समाधान करने का कार्य करें। इसी प्रकार से मंडल अध्यक्षगण भी संगठन सृजन अभियान के तहत कमेटी का विस्तार करें। नये सदस्यों को जोड़ें। समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग करें। जन समस्याओं को चिन्हित करें और सम्बन्धित अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर, समस्या समाधान कराने का प्रयास करें। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोक सभा म...