मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड से लेकर बिजली कार्यालय तक सोमवार को महमदपुर बलमी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। वे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने, जॉब कार्ड बनाने में अवैध उगाही और बगैर सूचना बिजली का कनेक्शन काट दिये जाने से आक्रोशित थे। इस दौरान दोनों कार्यालयों मे अफरा-तफरी मची रही। लाठी-डंडे से लैस महिलाएं आवास सहायक, रोजगार सेवक और बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोश को देखते हुए बीडीओ संजीव कुमार ने मुखिया श्रीकांत कुमार को प्रखंड कार्यालय बुलाया। उसके बाद समझा-बुझाकर लोगों को शांत करा दिया गया। हो-हंगामा के दौरान एनएच पर थोड़ी देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा। पीआरएस नहीं रहते हैं पंचायत में : प्रदर्शनकरियों आरोप था कि काफी दिनों के बा...